बिलासपुर । बिलासपुर मे छत्तीसढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन भारी संख्या में बच्चे व बुजुर्ग योग अभ्यास करने पहुंचे। वहां उपस्थित सभी लोगों के मन में योग के प्रति भारी उत्साह दिखा। हास्य योग के सभी सदस्यों ने सबसे पहले सभी को हंसाकर मन के तनाव को दूर किया। वहीं स्कूली बच्चों ने शिविर में योग के गुण सीखें। साथ ही योग को नियमित रूप से जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
सीएमडी कालेज मैदान में छत्तीसगढ योग आयोग की ओर से आयोजित योग शिविर में सुबह छह बजे से बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्ग पहुंच रहे हैं। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग अभ्यास करते हैं।आज छत्तीसगढ योग आयोग के मास्टर ट्रेनरो द्वारा सुक्ष्म व्यवायाम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार व योग नृत्य कराया गया । इसके बाद योग ट्रेनरों ने योगासन अभ्यास करने से शरीर को होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी दी। साथ ही योग अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर छतीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढीया खेल व योग के प्रति समर्पण को देखते हुए तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को शिविर का दूसरा दिन था। ठंड के बाद भी प्राइमरी स्कूल के बच्चों से लेकर 84 साल के बुजुर्ग तक सुबह से शिविर में शामिल होने के लिए पहुंच थे। इन्ही के प्रयासों से योग आगे बढ़ रहा है। धीरे-धीरे जन-जन तक पहुंच रहा है। हम सभी को बच्चे व बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने लाफ्टर क्लब के डी बी गुप्ता सहित नारी शक्ति टीम के सरला सर्वणकार व सभी सदस्यों को सम्मानित किया। शिविर में पहुंचे बुजुर्गों से भविष्य मे भी सहयोग करने की अपील की। शिविर में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय योग साइंस विभाग के शिक्षक सत्यम तिवारी, डीएलएस कालेज के योग साइंस विभाग के शिक्षक अंकित दुबे ने शिविर की भुरि भुरि प्रशंसा की। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद यातायात विभाग के उमाशंकर पाण्ङेय व शैलेष सिंह व साथियो ने यातायात के बारे मे जानकारी दी । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रप्रकाश बाजपेई राष्ट्रीय सचिव सेवादल, अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष क्रेङाई राकेश जायसवाल, अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर रविन्द्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ मंजू दीदी पुर्व सदस्य छत्तीसगढ योग आयोग आदि प्रमुख रुप से शामिल होकर योग प्रेमियों को मार्गदर्शन कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने योग आयोग के मास्टर ट्रेनर अविनाश दुबे, मनाया फाउंडेशन के अब्दुल खालिद , आजम मिर्जा, राहुल गबेल, नजीम खान, राजेश दिवेदी, लिली ठाकुर, मोनिका पाठक , रश्मि सारथी , आरती वर्मा, सतीश बरेठ , नरेश कौशिक, अनुराग विश्वकर्मा , श्वेता गुप्ता, अंकित भोई , योगिता बरेठ , अजय कुमार, डाली बरेठ , रश्मि पाण्ङेय, प्रित बाला , आडिल त्रिलोक, नागेश, तृप्ति कुमारी, कर्ण सिंह व अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से रितु सिंह, प्रिया, इंदु, सुषमा, लोकेश, नीतीश, दुर्गेश, राहुल, प्रतिकला, समेत भारी संख्या में लोग शिविर में शामिल थे।