वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) का 31वां पश्चिम क्षेत्रीय सम्मेलन एसईसीएल में 

बिलासपुर। विप्स का 31वां पश्चिमी क्षेत्रीय सम्मेलन एसईसीएल बिलासपुर में आयोजित

दिनांक 09/12/2023 को वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) का 31वां पश्चिमी क्षेत्रीय सम्मेलन एसईसीएल बिलासपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईपीएस सुरेशा चौबे, एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपस्थितों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि  वर्तमान समय में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी है। नवाचार एवं प्रौद्योगिकी से महिला व पुरूष वर्ग में समानता आई है, आज ऐसा कोई काम नहीं है जो महिला करने में सक्षम नहीं है। महिलाएँ एक जुनून, एक जज्बे, एक हौसले के साथ अपना कार्य सम्पादित करती है जो अत्यंत प्रशंसनीय है और समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरक है।

विशिष्ट अतिथि आईपीएस सुरेशा चौबे ने महिलाओं के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा कि आज की महिला कमजोर नहीं बल्कि सक्षम है और बड़े से बड़े काम को करने का माद्दा रखती हैं। महिलाएं आज देश के विकास में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहीं हैं एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया एवं 4 सत्रों में विभिन्न वक्ताओं द्वारा कैरियर, लीडरशिप, आदि विषयों पर प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में एक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी। 

आज के कार्यक्रम विप्स एपेक्स अध्यक्षा श्रीमती वर्षा राऊत, पूर्व विप्स एपेक्स अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति तिवारी, अध्यक्षा विप्स (पश्चिम क्षेत्र), श्रीमती अनुपमा आनंद टेमुरनिकर, उपाध्यक्षा श्रीमती प्रियंका पाटिल, सचिव विप्स (पश्चिम क्षेत्र) श्रीमती मंजिरी पुरंदरे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संजीवनी पाणिग्रही व श्रीमती सविता निर्मलकर द्वारा किया गया।    

Previous articleपूर्व विधायक बृहस्पत को नोटिस, हो सकती है कांग्रेस से छुट्टी!
Next articleछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल, आज 12 बजे विधायक दल की बैठक में ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here