साधु राम विद्या मंदिर स्कूल के नए सभागार का उद्घाटन 

सूरजपुर।Inauguration of new auditorium at SRVM: जिले के प्रतिष्ठित स्कूल साधु राम विद्या मंदिर में सर्वसुविधायुक्त सभागार का उद्घाटन प्रसिद्ध कथावाचक पुण्डरिक गोस्वामी महाराज ने किया। इस सभागार का नामकरण श्री राधा रमण देव सभा कक्ष के नाम से किया गया है।

Inauguration of new auditorium at SRVM:  कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ और छात्रों ने गोस्वामी महाराज का स्वागत किया। इस मौके पर पुण्डरीक गोस्वामी महाराज ने बच्चों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन, और छात्रों के समग्र विकास पर जोर देते हुए प्रेरणादायक बातें कही। साथ ही गोस्वामी महाराज द्वारा साधु शब्द की व्याख्या भी बताई। उन्होंने कहा  कि “शिक्षा समाज की प्रगति की नींव है। यह केवल ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण और मूल्यों की स्थापना भी करती है। उन्होंने कहा कि यह सभागार युवा प्रतिभाओं के लिए अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और एक साथ सीखने का मंच बनेगा।

Inauguration of new auditorium at SRVM:  नया सभागार अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां छात्र अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय की नृत्य शिक्षिका दुर्गा चौरसिया के साथ छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। संगीत शिक्षक के.सी. पूरी ने विद्यार्थियों के साथ भजन के माध्यम से स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन व आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के  प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय ने कहा कि “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि गोस्वामी महाराज का आगमन हमारे बीच हुआ । उनकी प्रेरक बातें हम सभी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी, और हम इस सभागार का उपयोग छात्रों की प्रतिभाओं के विकास के लिए पूरी क्षमता से करेंगे।

Inauguration of new auditorium at SRVM: विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तुलेश्वर राजवाड़े द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर पी.आर.ए. परिवार के मुखिया प्रहलाद राय अग्रवाल ,विद्यालय के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल, उपप्राचार्य डी डी तिवारी तथा शिक्षकगण, गैरशिक्षकीय स्टाफ व छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous articleCG Transfers:  तहसीलदारों के थोक में तबादले, 49 किए गए इधर से उधर
Next articleCG Transfers: 51 नायब तहसीलदारों के तबादले, मंत्रालय ने जारी किए आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here