रायपुर/अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में  आयकर विभाग का शिकंजा  कस गया है।पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत कई  कारोबारियों के ठिकानों पर  आयकर विभाग (IT Raid CG) के  छापे पड़े हैं । पूर्व मंत्री भगत के अंबिकापुर  और रायपुर के विधायक कालोनी स्थित बंगले पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के घर पहुंचे और जांच शुरू की।

अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले में  ईडी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में भी  शामिल है। 17 जनवरी को ED ने मामले में FIR दर्ज कराई थी। कोयला घोटाले के सूत्रधार सूर्यकांत तिवारी की डायरी में उनका नाम है और उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में है। आयकर विभाग (IT Raid CG) ने भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव समेत कोरबा में भी बिल्डर और कारोबारियों के यहां दबिश दी है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आयकर विभाग की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी उछला था।

 कई शहरों में एक  साथ IT की रेड  अंबिकापुर के साथ ही आयकर विभाग (IT Raid CG) ने भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में भी बिल्डरों और कारोबारियों के घर दबिश दी है। भिलाई के बिल्डर अजय चौहान समेत उनके करीबियों के घर और दफ्तर में कार्रवाई चल रही है। करीब दो सौ अधिकारी-कर्मचारियों की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम की कार्रवाई जारी है। दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी IT की टीम पहुंची है। साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर भी कार्रवाई चल रही है।

Previous articleCG 𝐍𝐞𝐰𝐬 : भिलाई में कार से 2 करोड़ 64 लाख कैश बरामद, पुलिस ने IT को सौंपा मामला
Next article3 करोड़ 80 लाख के जाली नोट बरामद, साड़ियों के नीचे मिले नोटों के बंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here