बिलासपुर। Independence Day celebration at High Court: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा संविधान के जनक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए। इसके उपरांत मुख्य न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष से परिसर गूंज उठा।
Independence Day celebration at High Court: समारोह में पुलिस एवं एन.सी.सी. की परेड आकर्षण का केन्द्र रही। चीफ जस्टिस द्वारा परेड की सलामी ली गई। उन्होंने कार्यकम में उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। परेड कमांडर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। रमेश सिन्हा द्वारा परेड में शामिल द्वितीय बीएन सिक्यूरिटी कंपनी, उच्च न्यायालय परिसर, बिलासपुर और बारहवीं वाहिनी (आर्म्ड फोर्स), उच्च न्यायालय आवासीय परिसर, बिलासपुर, एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन (बालिका एवं बालक) डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर, एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन (बालक) जे.पी. वर्मा कॉलेज, बिलासपुर, एन.एस.एस. (बालिका एवं बालक), अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा परेड समन्वयक डी. एस. बैस (उप पुलिस अधीक्षक), मुख्य सुरक्षा अधिकारी, उच्च न्यायालय, बिलासपुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Independence Day celebration at High Court: मुख्य न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता बार तथा उच्च न्यायालय के पुराने भवन में स्थित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (सालसा) का भी भ्रमण किया गया। समारोह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता व अन्य पदाधिकारीगण, उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय के बार एसोसियेशन के सदस्य, रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बिलासपुर जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च न्यायालय परिसर के आस पास के ग्रामों के निवासी एवं स्कूली बच्चं भारी सख्या में उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय भवन, विस्तार भवन, छ.ग. राज्य न्यायिक अकादमी तथा ए.डी.आर. बिल्डिंग को आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया गया।