नई दिल्ली। Independence Day 2023 : 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किले पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित भी करेंगे। जश्न-ए-आजादी को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। जिस वक्त पीएम मोदी लाल किले पर झंडा फहरा रहे होंगे उस वक्त देश की राजधानी की सुरक्षा 40,000 से ज्यादा जवान तैनात रहेगे।
Independence Day 2023 : इसके अलावा एंटी-ड्रोन रडार, एंटी-एयरक्राफ्ट गन्स, क्लोज्ड सर्किट टीवी कैमरा भी तैनात होंगे। इसके अलावा सुरक्षा बंदोबस्त के तहत बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21. तोपों की सलामी दी जाएगी। इस बार 15 अगस्त को लेकर हो रहा आयोजन इसलिए भी काफी संवेदनशील है क्योंकि अब से तीन हफ्ते के बाद दिल्ली में जी-20 की बैठक भी होनी है।
.Independence Day 2023 : लाल किले पर तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरीय बनाया गया है। इस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में NSG, SPG, CAPF और दिल्ली पुलिस की टीम बनाई गई है। लाल किले के चारों तरफ 200 मीटर के दायरे में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है।
Independence Day 2023 : इसके अलावा दिल्ली पुलिस अन्य इलाकों में सुरक्षा का कमान संभाल रही है। लाल किले में ऊंचे स्थानों पर शार्पशूटर्स की तैनाती की गई है और वहां से वो हर हरकत पर नजर रख सकते हैं तथा किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।
.Independence Day 2023 : समारोह सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर तक चलेगा
समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा औऱ दोपहर तक चलेगा। तब तक पूरा इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यहां किसी तरह के एयर बैलून, ड्रोन, पतंग और अन्य चीजों को लाल किले के ऊपर से उड़ाने की सख्त मनाही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जिस रास्ते से लाल किले तक पहुचेंगे उस रास्ते पर 1000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
.Independence Day 2023 : दिल्ली में बॉर्डर सील
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजधानी की सड़कों पर वर्दी में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और किसी भी चुनौती का वो जवाब देंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें कई तरह के इनपुट मिले हैं जिसे देखते हुए कई तरह के कदम उठाए गए हैं। आज रात से ही दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कर्मशियल वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है।
Independence Day 2023 : दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब 3,000 ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने बताया है कि सोमवार रात से मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। यह पाबंदी मंगलवार को कार्यक्रम खत्म होने तक जारी रहेगी। यातायात व्यवस्था को लेकर खास तैयारी की गई है ताकि आम लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

