नई दिल्ली। India T20 champion: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप  ही नहीं जीतू बल्कि दुनिया का दिल भी जीत लिया। फाइनल मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं हो मगर उन्होंने अपनी कप्तानी से सबका दिल जीत लिया है। भारतीय टीम उनके बदौलत ही यहां तक का सफर तय करने में कामयाब रही। ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के सारे खिलाडियों की आँखों में खुशी के आंसू थे। कप्तान रोहित का इमोशन अलग ही आयाम पर था। वह रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही बारबाडोस की पिच की मिटटी चखते और माथे पर भी लगाते नजर आए। 

India T20 champion:  कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे ICC के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित ने जिस पिच पर T20 वर्ल्ड कप जीता उसी पिच से मिट्टी के कुछ टुकड़े उठाए और उनको अपनी जीभ पर रखा। भारत के कप्तान रोहित ने मिट्टी हो चंदन समझ कर माथे पर लगाया और उसकी मिट्टी को चखकर दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के सामने भारतीय परंपरा की मिसाल भी पेश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleCBSE Board Exam:  साल में दो बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा, 2025-26 से लागू होगी योजना
Next articleJadeja also said goodbye to T20: विराट, रोहित के बाद जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here