नई दिल्ली। India – USA Trade: भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक, इस डील के तहत भारतीय आयात पर लगने वाला अमेरिकी टैरिफ 50% से घटकर करीब 15-16% तक आ सकता है। यह समझौता मुख्य रूप से ऊर्जा और कृषि क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।
India – USA Trade: एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत रूस से कच्चे तेल के आयात को धीरे-धीरे कम करने पर विचार कर रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और मजबूत होगा। इस डील के तहत भारत को अमेरिका से गैर-जेनेटिक (नॉन-जीएम) मक्का और सोयामील के आयात की मंजूरी मिल सकती है। साथ ही, टैरिफ और बाजार पहुंच की समय-समय पर समीक्षा के लिए एक संयुक्त तंत्र भी बनाया जाएगा।
India – USA Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई, जिसमें व्यापार और ऊर्जा के मुद्दे प्रमुख रहे। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने रूस से तेल खरीद को सीमित करने का भरोसा दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा राष्ट्रपति ट्रंप का फोन और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इस प्रकाश पर्व पर हमारे दोनों लोकतंत्र दुनिया को उम्मीद और शांति का संदेश देते रहें, और आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ एकजुट रहें। ऐसी संभावना है कि इस ऐतिहासिक समझौते की औपचारिक घोषणा इसी महीने होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में की जा सकती है।










