कुरुक्षेत्र। Indian Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए वायनाड सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया।
Indian Politics: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार को आचार्य कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या राहुल गांधी ही हैं। उन्होंने कहा, “जब तक राहुल गांधी हैं, कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस को बचाया नहीं जा सकता और राहुल गांधी को कांग्रेस से हटाया नहीं जा सकता। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और कांग्रेस की बर्बादी इसी वजह से हो रही है, क्योंकि नेतृत्व अपरिपक्व है।”
Indian Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेताओं पर सनातन धर्म विरोधी होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की टीम में नौसिखिए और सनातन विरोधी लोग शामिल हैं, और जो भी सनातन का विरोध करेगा, वह भारत की राजनीति में प्रासंगिक नहीं रह पाएगा।