बिलासपुर। Indian Railway: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा की गुमशुदगी की खबर ने रेलवे में खलबली मचा दी। राजेश कुमार साहू, जो मंत्री के रिश्तेदार हैं, दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। गोंदिया स्टेशन पर किसी कारणवश वे ट्रेन से उतर गए, और उनकी ट्रेन छूट गई।
Indian Railway: उनके परिवार ने देखा कि राजेश ट्रेन में नहीं हैं, तो उन्होंने तुरंत केंद्रीय मंत्री को सूचित किया। मंत्री ने बिना समय गंवाए रेल मंत्रालय को जानकारी दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की पूरी टीम सक्रिय हो गई। बिलासपुर, रायपुर, और नागपुर डिवीजन की टीमों ने अपनी-अपनी ट्रेनों की तलाशी शुरू कर दी।
Indian Railway: रायपुर डिवीजन की आरपीएफ स्कॉट टीम के उपनिरीक्षक एसडी घोष ने अंततः राजेश कुमार साहू को इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में खोज लिया। पूछताछ के बाद उन्हें सुरक्षित बिलासपुर लाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने आरपीएफ टीम की तत्परता की सराहना की है और मंत्री के रिश्तेदार की तलाश पूरी होने की सूचना साझा की। मंत्री के जीजा की सुरक्षित वापसी की खबर मिलते ही स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

