जशपुर । जशपुर की एक दिव्यांग लड़की के हौसले ने देश के जाने -माने उद्मयोगपति महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को इतना प्रभावित किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उसके विडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट करने से नहीं रोक सके। जिले के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एलईडी बना रही इस दिव्यांग लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
आनंद महिंद्रा ने अपने रिट्वीट में लिखा है कि सच में यह दिल को छू लेने वाली वीडियो है हम सब की अपेक्षा से कुछ बहुत ज्यादा ही । उनके इस रिट्वीट से दिव्यांग सिलमिना तिग्गा के हौसला और बढ़ा है । सिलमिना के दोनों हाथ नहीं हैं और वह पैर से ही एलईडी बल्ब बनाती है यह वीडियो उसके पांव से बल्ब बनाते हुए का है।
जिला प्रशासन की पहल एवं एडु वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षित दिव्यांग एवम जिले के अन्य दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे एलईडी लाइट, पावर बैंक, एनर्जी सेवर इक्विपमेंट आदि का असेम्बलिंग कार्य डिजिएबल सेंटर जशपुर में किया जा रहा है। जिसमें जिले की दिव्यांग हितग्राही सिलमीना तिग्गा भी काम करती है।

