fourthline desk । देशभर में बढ़ रही महंगाई (Inflation rate) के बीच में आम जनता के लिए एक और खबर सामने आ रही है. टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच में अब प्याज के दाम में भी 55 से 60 रुपये प्रति किलो तक इजाफा होने की संभावना है। आम जनता को प्याज न रुलाए इसके लिए केंद्र सरकार (Central government) ने बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को सरकार ने बताया कि वह 3 लाख मीट्रिक टन प्याज बफर स्टॉक (buffer stock) से जारी करेगी, जिससे आम जनता की जेब पर महंगे प्याज का बोझ नहीं पड़े।


कितना बढ़ा प्याज का भाव ?

रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज की कीमतें 5 अगस्त को 1,200 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 7 अगस्त को 1,900 रुपये हो गई हैं. प्रमुख बाजारों में 9 अगस्त को प्याज की कीमतें 2,500 रुपये प्रति क्विंटल थीं. प्याज की खुदरा कीमतें लगभग 30 रुपये प्रति किलो हैं, जो रबी सीजन के दौरान कम बुआई क्षेत्र की वजह से सितंबर की शुरुआत तक 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की उम्मीद है।

3 लाख मीट्रिक टन खरीदा गया प्याज

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा है कि बफर के लिए कुल 3 लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद की गई है, जिसे स्थिति खराब होने पर और बढ़ाया जा सकता है।

Previous articleMission 2023: अब किसान हितैषी होने की होड़, छत्तीसगढ़ के किसानों से केंद्र खरीदेगा 86.5 लाख टन चावल, बीजेपी भरवाएगी धन्यवाद पत्र
Next articleCrPC Amendment Bill: रेप में पकड़े गए तो 20 साल जेल, मॉब लिंचिंग की तो फांसी, जानें और क्या-क्या बदलेगा ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here