बिलासपुर। Intern doctor committed suicide: मेडिकल  कालेज सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंबिकापुर की एक इंटर्न डॉक्टर की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। सिम्स प्रबंधन ने तुरंत डॉक्टर को आईसीयू भिजवाया जाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस  मामले की जांच कर रही है। 

Intern doctor committed suicide: मृतका का नाम डॉ. भानुप्रिया सिंह है, जो 2018 बैच की छात्रा थीं और जशपुर की रहने वाली थीं। वह अंबिकापुर के सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थीं। जानकारी के अनुसार, भानुप्रिया हाल ही में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यहां बिलासपुर आई थीं। इस दौरान वह सिम्स हॉस्टल में अपने दोस्तों से मिलने पहुंची थीं।घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। भानुप्रिया की लाश गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लटकी  मिली।

Intern doctor committed suicide: सिम्स प्रबंधन ने घटना को दुखदायी बताते हुए कहा कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में  कुछ कहा जा सकेगा। डॉ. भानुप्रिया की मौत से सिम्स अस्पताल में शोक  का माहौल है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस और सिम्स प्रबंधन दोनों ने मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।

Previous articleWeather Update: अगले 5 दिनों में और गिरेगा तापमान, अम्बिकापुर में  पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस पर 
Next articleFire in sugarcane crop: कवर्धा में 30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल आग से स्वाहा, किसानों को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here