बिलासपुर । थाईलैंड के पट्टाया शहर में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ एवं आर.जे.आर.ए.एस. ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इंटरनेशनल एस्ट्रो सेमिनार में पंडित डॉ. देवेन्द्र द्विवेदी ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए
इंटरनेशनल एस्ट्रो – वास्तु आइकान अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सेमिनार में देश – विदेश के सैकड़ों ज्योतिषाचार्यो ने भाग लिया । इनमें पंडित डॉ सुरेंद्र तिवारी नीदरलैंड, आचार्य दलिप कुमार दिल्ली, डॉ हेमचंद पांडे भोपाल, डॉ सुरेश शर्मा दिल्ली, आचार्य पंकज त्रिवेदी लखनऊ, महावास्तु आचार्य मणिदत्त शर्मा लुधियाना, एवं देश विदेश से आए अन्य ज्योतिष विद्वान् शामिल थे।

Previous articleहार से निराश न हों, जीत का घमंड न करें – रामशरण
Next articleबहन आशा कुमारी को जिताने टीएस सिंहदेव ने बदला लुक, जींस जैकेट में किया डांस-VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here