रायपुर। International Master League T20: इंटरनेशनल मास्टर लीग (IML) T20 के मैच रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में भी होंगे। दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। लीग के अन्य मुकाबले मुंबई और लखनऊ में भी खेले जाएंगे।
International Master League T20: IML T20 में भारत समेत कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। लीग में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं। इस लीग का आयोजन सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नेतृत्व में हो रहा है। गावस्कर को लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है, और उनके साथ सचिन तेंदुलकर मैदान पर उतरकर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित होगा, जिसका प्रबंधन PMG स्पोर्ट्स करेगी।
International Master League T20: सचिन तेंदुलकर ने लीग के बारे में कहा, टी-20 फॉर्मेट ने क्रिकेट को नए फैन्स दिए हैं। इस लीग के जरिए हम पुराने और नए प्रशंसकों के लिए एक खास अनुभव लाना चाहते हैं। एक खिलाड़ी कभी मन से रिटायर नहीं होता, और IML से खिलाड़ियों को फिर से मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। सुनील गावस्कर ने लीग के बारे में उत्साहित होकर कहा, IML न सिर्फ एक टूर्नामेंट है, बल्कि पुरानी यादों को ताजा करने का जरिया भी है। प्रशंसक एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे। टी-20 के विकास ने क्रिकेट को नया जादू दिया है, और IML उसी का उदाहरण है।