रायपुर/कोरबा। IPL BETTING: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने IPL सट्टेबाजी में गिरफ्तार आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर गोवा में रेड कर सट्टेबाजों का UAE से कनेक्शन का पता चला है। इसमें  कोरबा का एक युवक भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के  निर्देश पर  एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को बड़ी कार्रवाई  की है । 22 अप्रैल को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत  रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल रहा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो  उसने  कुछ मोबाइल नंबरों के धारकों से आनलाइन  सट्टा खेलना और सट्टेबाजों के गोवा में होने की बात बताई। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में पहले  से ही महाराष्ट्र में थी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोवा में कैम्प कर सटोरियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। टीम के सदस्यों ने   गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड की। रेड में 8 व्यक्ति मिले जो लैपटॉप व मोबाइल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

IPL BETTING: पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर उन्होंने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर एमडी 143 के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का संचालन स्वीकार किया और इसमें जय, करण एवं मोहित को शामिल संलिप्त होना बताया। छानबीन के बाद सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 1  कैमरा, 1 कैल्क्यूलेटर, 27 मोबाइल फोन, 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर  कीमत लगभग 10,00,000/- रूपये तथा 11  एटीएम कार्ड एवं 1 चेक बुक जप्त किया गया है। सटोरियों के पास जप्त मोबाइल फोन में लगभग 10 करोड़ रूपये के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है।

 25 लाख में खरीदी एमडी-143 की आईडी

IPL BETTING: सटोरियों ने एम डी-143 की आईडी 25 लाख रूपये में खरीदी थी। जय, करण एवं मोहित वाईफाई कैमरे के माध्यम से गोवा के फ्लैट में सटोरियों पर नजर रखते थे। अंशु तथा करीम नामक व्यक्ति चेकर थे, जो यू.ए.ई. से इन सबकी गतिविधियों पर नजर रखते थे।सभी आरोपियों तनुल गुरनानी पिता अमृत लाल गुरनानी उम्र 29 साल निवासी महारानी लक्ष्मी वार्ड सिंधी कालोनी सिवनी (म.प्र.), शुभम माथुर पिता अरविंद माथुर उम्र 27 साल निवासी विक्रम स्कूल के पास सालासर रोड थाना कोतवाली सीकर (राजस्थान),  नीरज मूलचंदानी पिता राजेश मूलचंदानी उम्र 21 साल निवासी गली नंबर -2 महादेव मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर, श्याम सुंदर जगत पिता रामसिंह जगत उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैंसतरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा, पवन कुमार शेखावत पिता सांवरमल शेखावत उम्र 31 साल निवासी ग्राम पोस्ट कबीरसर थाना बिसाहू जिला झुनझुनु मण्डावा (राजस्थान), रोहित आहुजा पिता राजकुुमार आहुजा उम्र 30 साल निवासी माधवनगर कुंदनदास स्कुल शांति नगर कालोनी थाना माधवनगर कटनी (म.प्र) , शुभम बजाज पिता स्व. राजेश बजाज उम्र 25 साल निवासी रानी रोड जयभोले प्रोडक्ट गनवारपारा लक्ष्मण बेकरी के पास थाना कोतवाली जिला कोरबा, प्रदीप शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर बालाजी मंदिर के पास जयपुर रोड थाना उद्योग नगर जिला सीकर (राजस्थान) को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Previous articleLoksabha elections: नक्सलियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो मारे जाएंगे –  अमित शाह
Next articlePostal items found floating in the dam: आधार कार्ड, चेक बुक, अंतर्देशीय पत्र, लिफाफे, सरकारी आदेश पत्र बांध में तैरते मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here