रायपुर। IPS Pramotion : छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनेश सिंह को राज्य सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर प्रमोशन दिया है। उनकी पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। गृह विभाग ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है।
IPS Pramotion : राज्य सरकार ने जनवरी में 13 साल की सेवा पूरी करने वाले आठ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया था, लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण आईपीएस रजनेश सिंह का नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया। अब सरकार ने इस गलती को सुधारते हुए उन्हें भी चयन श्रेणी वेतनमान (लेवल–13) में प्रमोशन दिया है। उनके नए वेतनमान को ₹1,23,100 – ₹2,15,900 के स्तर पर स्वीकृत किया गया है। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
IPS Pramotion : रजनेश सिंह मध्यप्रदेश में 1997 में राज्य पुलिस सेवा के अफसर के रूप में डीएसपी के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2016 में उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ और 2012 आईपीएस बैच आबंटित किया गया। 2017 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वे धमतरी और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वर्तमान में 17 फरवरी 2024 से बिलासपुर एसपी के पद पर पदस्थ हैं।


