अम्बिकापुर, (fourthline) । भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा की स्थानीय इकाई की वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता कल 22 जनवरी को सवेरे साढ़े आठ बजे से स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित की गई है। बच्चों को इस प्रतियोगिता का इंतजार रहता है। इसमें केजी से लेकर 12वीं तक के स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का यह 34वां वर्ष है।
इप्टा की ओर से प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रमुख प्रितपाल सिंह अरोरा ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में होगी।पहले वर्ग में कक्षा एक से तीन, दूसरे वर्ग में कक्षा चार से छह, तीसरे वर्ग में कक्षा सात से नौ और चौथे वर्ग में कक्षा दस से बारह के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।केजी से कक्षा एक तक के बच्चों के लिए अलग एक प्रोत्साहन वर्ग भी होगा। प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल पर 10 रूपए प्रवेश शुल्क जमा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय एकता, सद्भाव, स्वच्छता, पर्यावरण सहित किसी भी विषय पर चित्र बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ ही 120 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट इप्टा की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। स्केच पेन, रंग ,पेंट, पेंसिल, ब्रश आदि खुद लाने होंगे । सभी प्रतिभागियों से कहा गया है कि वे पीने का पानी जरूर लेकर आएं। प्रतियोगिता का समय दो घंटे का होगा।