बिलासपुर Fourthline)। इप्टा का छठवां राज्य सम्मेलन कल 24 दिसंबर से बिलासपुर में प्रारंभ हो रहा है। तिलक नगर राम मंदिर में होने वाले इस सम्मेलन में भिलाई रायपुर रायगढ़ बिलासपुर अंबिकापुर जांजगीर और डोंगरगढ़ इकाई के 100 सदस्य शामिल होंगे। इप्टा वकी राष्ट्रीय समिति से राकेश जी राष्ट्रीय महासचिव वेदर जी झारखंड से शैलेंद्र सिंह मुंबई से उसे वैराग करा ले रायपुर से ईश्वर सिंह दोस्त भिलाई से राजेश श्रीवास्तव रायगढ़ से मुमताज भर्ती भिलाई से मणिमय मुखर्जी और रायपुर से अरुण का छोटे उपस्थित रहेंगे ।इस अवसर पर 24 दिसंबर को 2:00 बजे इप्टा की सांस्कृतिक रैली निकाली जाएगी जिसके पश्चात सम्मेलन स्तर पर एकता का ध्वजारोहण भी होगा ।राज्य सम्मेलन में अलग-अलग सत्रों में वैचारिक एवं रंगकर्म से संबंधित गोष्ठी आयोजित होंगी अंतिम सत्र में नए राज्य कार्यकारिणी का गठन होगा। दूसरे दिन 25 दिसंबर को नगर के प्रख्यात रंगकर्मी और रूपसज्जा विशेषज्ञ उमाकांत खरे को सम्मानित किया जाएगा उल्लेखनीय है कि वे इप्टा के आरंभिक दौर से जुड़े हुए हैं।

Previous articleसीएम भूपेश के पिता की मांग सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अजा जजा वर्ग से छत्तीसगढ़िया कुलपति नियुक्त किए जाएं
Next articleआरक्षण को लेकर सिटी कोतवाली का घेराव, सतनामी समाज के युवाओं ने किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here