बिलासपुर (fourthline) । एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू कर रही है, जिसकी पहली यात्रा बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 25 मई को प्रारंभ होगी । इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति, श्रीशैलम मल्लिकार्जुन , ज्योतिर्लिंग के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

आज पत्रकारों से बात करते हुए संयुक्त महाप्रबंधक किशोर सत्य ने बताया कि रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेल की स्थिति पर आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है। छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है । पहली गाड़ी 25 मई को रवाना होगी , जो बिलासपुर , भाटापारा, तिल्दा रायपुर , दुर्ग , राजनांदगांव एवं महाराष्ट्र के गोंदिया , तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 8 दिनों की इस यात्रा में दक्षिण भारत के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी इस टूर की पेशकश कर रहा है । आरामदायक रेल यात्रा ऑन बोर्ड और आफ बोर्ड भोजन और कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था इसमें होगी। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करा सकते हैं। श्री सत्य ने बताया इसमें 14 कोच होंगे । 11 साधारण स्लीपर, एक पैंट्री कार होगी । उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । इसकी क्षमता 700 लोगों की होगी । सीनियर सिटीजन के लिए पूरी सुविधा होगी। हर कोच में एक गार्ड होगा। साथ ही चिकित्सक की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। तिरुपति में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। तिरुपति के प्रबंधन से आईआरसीटीसी का सहयोग निर्धारित हो गया है। आईआरसीटीसी रायपुर के राजीव कुमार ने बताया यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा । सभी सुविधाएं उन्हें दी जाएंगी‌। यदि यात्री आवास के दौरान ऐसी या अन्य कोई बड़ी सुविधा की मांग करते हैं तो उन्हें उसका अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

Previous articleBajrang Dal Ban Case: भिलाई पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने बजरंग दल बैन पर कहा- बैन तो जिहादी विचारधारा पर लगना चाहिए
Next articleCG Politics: मंत्री को सौंपा इस्तीफा, 70 कांग्रेसियों ने छोड़ी कांग्रेस, लगाया ये आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here