पहले तोरवा और अब सिंधी कालोनी क्षेत्र बना सटोरियों का गढ़

बिलासपुर । शहर में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बड़े बुकी करोड़ों का सट्टा लगवा रहे हैं। पुलिस दावा करती रहती है कि सट्टे का कारोबार शहर से खत्म कर दिया गया है परंतु हकीकत यह है कि सट्टेबाज इलाका बदल-बदलकर करोड़ों  के दांव लगा रहे हैं। सट्टेबाजों को राजनीतिक संरक्षण हासिल है, जिसके कारण उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया यहां तक जा रहा है कि सट्टेबाजों  की ऐसी साठगांठ है कि सूचनाओं पर कार्रवाई करने से पुलिस भी परहेज कर रही है। 

सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक संरक्षण चल रहे सट्टे का करोड़ों के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई समय-समय पर होती भी  है मगर बड़ी मछलियों पर पुलिस भी हाथ डालने से बचती है। छोटी मछलियों को पकड़कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर दी  जाती है। बड़े सटोरिए पुलिस के शिकंजे में क्यों नहीं आते यह प्रश्न पुलिस की कार्रवाई पर उठता रहा है। बताया जाता है कि बड़े सटोरियों से साठगांठ  में ही सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा है। पहले तोरवा  से यह कारोबार संचालित हो रहा था और बताया जा रहा है कि अब शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र सटोरियों का गढ़ बना हुआ है । पुलिस सट्टे के खिलाफ दिखावे की कार्रवाई करने की बजाए दिखाने  बड़े सटोरियों को निशाने पर लेने का साहस नहीं दिखा पा रही है क्योंकि इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। छोटे सटोरियों पर कारवाई करके अपनी सफलता की सूची में पुलिस अपना नाम दर्ज कर रही है। 

सटोरियों को आईपीएल का इंतजार

अप्रैल महीने में आईपीएल शुरू होने वाला है। आईपीएल में बिलासपुर शहर में करोड़ों का सट्टा प्रतिदिन लगता रहा है। शहर के कुछ राजनीतिक रसूख वालों से लेकर अधिकारी और बड़े व्यापारी तक आईपीएल मैच के सट्टे  में दांव लगाने वालों मे शामिल बताए जाते  हैं । जानकारों का कहना है कि शहर में सट्टा का कारोबार कभी बंद नहीं हो सकता क्योंकि यह राजनैतिक रसूख वालों और पुलिस के संरक्षण चलता रहा है। इसे आप इस तरह समझ लीजिए की सट्टा सामाजिक बुराई होकर भी कतिपय रसूखदारों और कानून के रखवालों के लिए यह मोटी कमाई का जरिया बन गया है।

 बड़े सटोरियों को लेना होगा निशाने पर

सट्टेबाजी के इस कारोबार को खत्म करना है तो बड़े सटोरियों को निशाने पर लेना होगा। यह तार जहां तक जाए वहां तक पहुंचना होगा और रसूखदार कहलाने वालों की गर्दन भी दबोचनी पड़े तो इसका साहस भी दिखाना होगा।

Previous articleविधायक ने बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
Next articleमहतारी वंदन की राशि 7 मार्च को आएगी महिलाओं के खाते में, मोदी करेंगे ट्रांसफर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here