जांजगीर चांपा। YouTube चैनल की एंकर इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी इशिका का पूर्व परिचित हैं जिसने किसी से संबंध के शक में उसी के घर में अपने साथी से मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

इशिका 13 फरवरी को शहर के यादव चौक स्थित अपने घर में बिस्तर पर मृत पाई गई थी। जांच के दौरान एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ तथा डॉग स्काट की मदद लेकर घटना स्थल व मृतिका के शव का निरीक्षण किया गया। युवती के शव का पीएम कराया गया। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में हत्या का मामला बताया था।

प्रकरण में संदेही रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । प्रारंभिक पूछताछ में संदेहियों ने अलग-अलग कहानी बताकर पुलिस को गुमराह करने प्रयास किया गया , परन्तु तकनीकी विश्लेषण तथा सूत्रों से एकत्रित जानकारी के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने इशिका की हत्या और लूट का अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी रोहन पाण्डु मृतिका युवती को पिछले 6 वर्षो से जानता था। उसका उसके घर आना – जाना भी था। इशिका का अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर देर रात तक बातचीत करना रोहन पाण्डु को पसन्द नहीं था और उसे मना करता था। इशिका के मोबाल पर घटना दिनांक से तीन चार दिनों पूर्व आरोपी रोहन पाण्डु ने किसी व्यक्ति के साथ हुआ चैट भी देखा था जिसे लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ था।
आरोपी रोहन पाण्डु ने अपने साथी राजेन्द्र के साथ मिलकर मृमिका युवती को सबक सिखाने की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपी रोहन व राजेन्द्र जांजगीर आये। आरोपी रोहन पाण्डु इशिका के घर आया और एक होटल से खाना लाकर इशिका और उसके भाई को भी खिलाया।। इशिका के भाई के खाना में आरोपी रोहन के द्वारा नींद की गोली मिला दी गई थी,
जिससे उसका भाई बेहोशी की हालत में सो गया।
इसी बीच आरोपी का किसी अन्य से मोबाइल पर बात करने पर वाद – विवाद हुआ और अपने साथी राजेन्द्र सूर्या के साथ मिलकर उसने इशिका की गला दबाकर हत्या कर दी।घर से भागते हुए दोनों मृतिका के घर से सोने चांदी के जेवरात, 03 नग मोबाइल एवं स्कूटी भी ले गये थे। आरोपी रोहन पाण्डु फरार होने के पष्चात् अपनी पहचान छिपाने के लिये बाल कटवाकर हुलिया भी बदल लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल एवं स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है।
रोहन पाण्डु उम्र 23 वर्ष भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर हाल मुकाम महामाया चौक कोनी रोड बिलासपुर तथा राजेन्द्र सूर्या उम्र 22 वर्ष भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला है। घटना में उपयोग में लाई गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

Previous articleशादी की पार्टी में हवाई फायरिंग, पुलिस ने पिस्टल की जब्त, लाइसेंस भी होगा निरस्त
Next articleराज्य सरकार के मड़वा पावर प्लांट नं 2 ने उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here