रायपुर। Jal Jeevan mission:  जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 653 गांवों में बिना जल स्रोत के ही पाइप लाइन बिछ पानी टंकी का निर्माण करा दिया गया। जब जल स्रोत ही नहीं है तो लोगों के घरों तक जल आपूर्ति भी नहीं हो रही है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल के दौरान जब यह मुद्दा उठाया, तब डिप्टी सीएम व विभागीय मंत्री अरुण साव घिर गए। इस मुद्दे पर सवालों का संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कांग्रेस ने बर्हिगमन भी किया।


Jal Jeevan mission:   छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री अरुण साव से पूछा कि उक्त योजनांतर्गत ऐसे कितने ग्रामों के घरों में, कितनी लागत का नल कनेक्शन लगाया जा चुका है, जहां जल स्त्रोत विहीन हैं? क्या इन स्थानों में नल कनेक्शन से संबंधित कार्य पूर्ण करने के पूर्व जल स्त्रोत का परीक्षण कराया गया था? यदि हां, तो ऐसी स्थिति में किसके निर्देश पर कनेक्शन लगाने की मंजूरी दी गयी? यदि परीक्षण नहीं किया गया है तो किस आधार पर नल कनेक्शन लगाया गया ?


Jal Jeevan mission:   इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) अरूण साव ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रदेश के कुल 19656 ग्रामों में 50.03 लाख घरों में नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुरूप 19656 ग्रामों के 44 लाख 37 हजार घरों में नल कनेक्शन कार्य पूर्ण/अपूर्ण / प्रगतिरत/अप्रारंभ की स्थिति में है। इस योजनांर्तगत स्त्रोत विहीन व पर्याप्त जल स्त्रोत विहीन 3907 ग्रामों के 808411 घरों में नल कनेक्शन लगाये गये। लागत रू. 208666.7 लाख आया। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा ये कार्य स्वीकृत किये गये।

यह खुला भ्रष्टाचार है !

Jal Jeevan mission: विधायक चंद्राकर ने मंत्री से सवाल दागते हुए कहा कि उन गांव में जहां जलस्रोत नहीं है वहां टंकी बनाकर पाइप लाइन बिछाई गई है, यह तो खुला करप्शन है। विधायक ने पूछा कि क्या गड़बड़ी करने वाले अफसर व ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक के जवाब में मंत्री ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले में किसी भी ठेकेदार का 70 फीसदी से ज्यादा भुगतान नहीं होगा। जब तक योजना पूर्ण नहीं हो जाती, किसी भी ठेकेदार का भुगतान नहीं होगा। साथ ही साथ वैसे अधिकारी, जिन्होंने बिना जल स्रोत के ही टंकी बनायी और पाइप लाइन बिछवायी, उन सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Previous articleDargah Lutra Sharif:  लुतरा शरीफ दरगाह के खादिम जाकिर बाबा का इंतेकाल
Next articleCG liquor scam: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने ACB-EOW से मांगा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here