fourthline desk नागपुर और मुम्बई के करीब 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था ।उसी सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त ज्वैलरी की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ 51 लाख होगी । इसके साथ ही जांच एजेंसी द्वारा करीब एक करोड़ 21 लाख की नकदी भी बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार पोंजी स्कीम और निवेशकों से 150 करोड़ की ठगी के एक मामले में पंकज मेहदिया, लोकेश जैन, कार्तिक जैन के कार्यालय और आवास पर तलाशी ली गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलाशी और सर्वे अभियान चलाया है।
पीएमएलए के तहत चल रही जांच में नागपुर और मुंबई के 15 स्थानों पर मारे गए ये छापे 2002 के पंकज मेहदिया और अन्य के निवेश धोखाधड़ी से संबंधित है।
ईडी की देशभर में लगातार आर्थिक अपराधों में कार्यवाही से कई जगह चौंकाने वाले खुलासे लगातार हो रहे हैं।आज इस महत्वपूर्ण मामले में बरामदगी से ईडी के हाथ महत्वपूर्ण साक्ष्य लगे हैं।इससे साबित हो रहा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी पूरे प्रमाण और तगड़े इनपुट्स के आधार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर इसके शिकंजे में आए लोगों को बचने का कोई भी मौका नहीं दे रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ में भी ईडी लगातार कार्यवाही कर चर्चा का विषय बनी हुई है।