रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 6 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल स्थगित हो गई है। सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद जूडा ने बुधवार से अपनी हड़ताल वापस ले ली है। जूडा के सचिव अमन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के सम्मान में हड़ताल को बैठक तक के लिए स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए ज्ञापन के परीक्षण के बाद उनकी मांगों पर तत्परतापूर्वक उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।

पिछले 6 दिनों से प्रदेश के 3000 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे थे। इस दौरान वो न तो सरकारी हॉस्पिटल्स में ओपीडी में शामिल हो रहे थे और न ही किसी तरह की इमरजेंसी में सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टरों के ड्यूटी पर न होने से अस्पताल के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Previous articleसनी भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में, विद्यार्थी परिषद से बनाई कुशल संगठनकर्ता की छवि
Next articleकोयला कारोबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने दो खनिज अधिकारियों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here