fourthline desk प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। जस्टिस प्रशांत मिश्रा मूलतः रायगढ़ के निवासी हैं । उन्होंने गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से ला की पढ़ाई की थी।
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और एमआर शाह की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 की स्वीकृत संख्या से घटकर 32 हो गई थी। अब इन दोनों जजों के आने से शीर्ष अदालत में न्यायधीशों की संख्या फिर से अपनी स्वीकृत संख्या के बराबर हो गई है।