नई दिल्ली/अयोध्या। Ram Mandir: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उठे विवाद के बीच तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी का साथ देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी की यज्ञशाला में 40 दिन की विशेष पूजा का आयोजन करेंगे।

चारों पीठों के शंकराचार्यों के समारोह में शामिल होने से इंकार करने के बाद शनिवार को मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश भर के तीर्थ स्थलों और परिसरों के विकास पर भी काफी जोर दे रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में केदारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिरों में विकास और विस्तार हुआ है।
Ram Mandir: शंकराचार्य विजयेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन काशी स्थित हमारे यज्ञशाला में 40 दिनों तक विशेष पूजा की जाएगी, जो कि राम मंदिर कार्यक्रम के साथ शुरू होगी। पूजा वैदिक विद्वानों की मार्गदर्शन में होगी, इनमें लक्ष्मी कांत दीक्षित भी शामिल हैं। 100 से ज्यादा पुजारी इस दौरान पूजा और हवन करेंगे।

Previous articleकोनी में 200 करोड़ के 10 मंजिला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ अगले माह 
Next articleCG NEWS: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की महिला एवं बाल विकास के विभागीय बजट पर चर्चा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here