सूरजपुर।(fourthline)। जिले के प्रेमनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी पारम्परिक करमा नृत्य करना नहीं भूले हैं। इन दिनों जिले के गांवों में करमा की धूम है। चुनावों का मौका हो तो तीज-त्योहारों का उत्साह दोगुना हो जाता है। एक करमा नर्तक दल के साथ भी एक ऐसा ही दृश्य था। भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी करमा नृत्य दल को देखकर थिरकने से अपने आपको नहीं रोक सके। उन्होंने मांदर उठा लिया और थाप देते हुए नृत्य करने लगे।
देखें वीडियो –

