सूरजपुर।(fourthline)। जिले के प्रेमनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी पारम्परिक करमा नृत्य करना नहीं भूले हैं। इन दिनों जिले के गांवों में करमा की धूम है। चुनावों का मौका हो तो तीज-त्योहारों का उत्साह दोगुना हो जाता है। एक करमा नर्तक दल के साथ भी एक ऐसा ही दृश्य था। भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी करमा नृत्य दल को देखकर थिरकने से अपने आपको नहीं रोक सके। उन्होंने मांदर उठा लिया और थाप देते हुए नृत्य करने लगे।

देखें वीडियो –

Previous articleराहुल गांधी कल 25 सितंबर को तखतपुर में, आवास-न्याय सम्मेलन की तैयारियां पूरी
Next articleराहुल गांधी रायपुर पहुंचे, सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम सिंहदेव समेत नेताओं ने किया स्वागत, सड़क मार्ग से आएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here