नई दिल्ली/मूडबिद्री/रायपुर/जयपुर। Karnataka Assembly Elections 2023: जिन चुनावी रैलियों में कल तक ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गुंजते थे, आज वहां बजरंग बली के जयकारों की गूंज है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में मात्र एक दिन में यह बड़ा बदलाव आया है।
Karnataka Assembly Elections 2023: इसकी शुरुआत आज पीएम मोदी ने मूडबिद्री में रैली को संबोधित करते हुए बजरंग बजी की जय के जयकारे के साथ की। पीएम ने कांग्रेस के लिए ‘रिवर्स गियर कांग्रेस’ नाम दिया और इसके कारण बताए। मोदी ने कहा, कांग्रेस विकास और शांति की दुश्मन है। हम सब आतंकवाद खत्म करना चाहते हैं, लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस राजस्थान में बम फोड़ने वालों को जेल से रिहा करती है, दुनिया भारत का गुणगान करती है, लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस विदेश में जाकर देश को बदनाम करती है।
Karnataka Assembly Elections 2023: बता दें कि करप्शन, आरक्षण, विकास से बढ़कर अब कर्नाटक चुनाव का प्रचार अभियान अब ‘बजरंग बली’ पर केंद्रित हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद से चुनावी शोर में बजरंग बली के नारे सुनाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में नफरत फैलाने वाले बजरंग दल पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी रैली में बजरंग बली के जयकारे लगवाएं। साथ ही कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर कार्रवाई की बात को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी को आड़े हाथों लिया। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी पीएम मोदी के बयान पर पलटवार सामने आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक में ‘संकटमोचक’ की कृपा किसपर बरसती है ? अपने घोषणा पत्र में क्या कहा है कांग्रेस ने 2 मई को कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा, हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों और संगठनों द्वारा या बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता। हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।
Karnataka Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक पहुंची कर्नाटक की आग

कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात कही है। अब इस मामले में पूरे देश में इस मामले में सियासत गरम है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। बजरंग बली हम सबके आराध्य हैं, लेकिन कुछ लोग बजरंगबली का नाम लेकर कानून को हाथ में लेते हैं।
Karnataka Assembly Elections 2023: बघेल ने कहा, किसी को सजा दिलाने की अपनी एक प्रक्रिया होती है, लेकिन खुद ही सजा देना, ये कहां तक उचित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दलों के लोगों ने खूब उत्पात किया था, लेकिन सबको ठीक कर दिया। आगे अगर कोई शिकायत आएगी तो सोचा जाएगा।
Karnataka Assembly Elections 2023: वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्री अर्जन मेघावालने कहा, जैसे ही कांग्रेस की सरकार बढ़ेगी, ऐसे संगठन पर बैन करेंगे। आप जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी गलत प्रचार करती है। दुख होता है कि इस देश के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि बजरंगबली पर ताला लगा रहे हैं। पहले राम जी पर ताला लगा दिया था, मैं आपसे एक विनती करता हूं अगर हमें प्रजातंत्र को मजबूत रखना है, तो संविधान को मजबूत रखना पड़ेगा।

