बंगलुरू । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. कुछ समय बाद काउंटिंग शुरू होगी. मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीजेपी, कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं जेडीएस भी चुनाव में ताल ठोक रही है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार सहित कई बड़े नेताओं की किस्मत का भी फैसला होगा.

कर्नाटक में 10 मई 2023 को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे. आज 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 10 मई को वोटिंग के दौरान मतदाताओं ने जमकर मतदान किया और 1957 के बाद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ था

Previous articleकर्नाटक चुनावों के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत , 120 सीटें मिलने का अनुमान
Next articleकर्नाटक में कांग्रेस की सरकार, मतगणना के रूझानों में स्पष्ट बहुमत की ओर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here