बेंगलुरु। Karnataka Hanuman Chalisa Controversy: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है। इसके बाद से बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
Karnataka Hanuman Chalisa Controversy: बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में अपनी रैली में भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के नारों से की। अब बीजेपी गुरुवार को पूरे कर्नाटक में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। बजरंग दल ने भी पूरे कर्नाटक में ‘हनुमान चालीसा’ पाठ कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।
0.Karnataka Hanuman Chalisa Controversy: केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को भी दिया निमंत्रण
Karnataka Hanuman Chalisa Controversy: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता नहीं जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ कैसे किया जाता है। मैं सुरजेवाला को निमंत्रण देती हूं कि शाम 7 बजे वह भी आकर देखें और सुनें कि कैसे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। उन्होंने कहा कि में कर्नाटक के सभी लोगों से मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करती हूं।
Karnataka Hanuman Chalisa Controversy: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी थी। अब उन्होंने वादा किया है कि वह कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर बैन लगा देंगे। करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस ने राम को नहीं छोड़ा था इसलिए उन्हें लोगों ने संसद में आधिकारिक विपक्ष के रूप में भी नहीं छोड़ा है।

