जगदलपुर। Kavasi Lakhma:  बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस  प्रत्याशी कवासी लखमा की नोट बांटते हुए फोटो वायरल होने के बाद सिटी  कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Kavasi Lakhma: प्रत्याशी घोषित होने के बाद कवासी लखमा जगदलपुर पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर, मस्जिद , चर्च और गुरुद्वारा में मत्था टेका। चुनाव प्रचार करने कांग्रेस प्रत्याशी सीरासार भी पहुंचे। उन्होंने होलिका दहन समिति को नकद में चंदा दिया। नोट बांटते हुए कवासी लखमा की तस्वीर वायरल हो गई। लखमा के कैश बांटने पर बीजेपी ने आचार संहिता उल्लंघन का बताया।

Kavasi Lakhma: अब इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी लखमा के खिलाफ जगदलपुर की सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया हैं। इस मामले में लखमा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील मौर्य को भी सह आरोपी बनाया गया हैं। सिटी कोतवाली में यह FRI जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराई गई हैं।

Kavasi Lakhma: सिटी कोतवाली में क्राइम नम्बर 155/2024 के तहत दर्ज एफआईआर में धारा 171B,171ग, 171E, 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 123 तहत मामला दर्ज किया गया गया है। एफआईआर में घटना स्थल दंतेश्वरी मंदिर के पास जगदलपुर दर्ज है।

Previous articleHoli beliefs: छत्तीसगढ़ में ऐसे भी गांव जहां नहीं मनाई जाती होली, अनहोनी ने बदली मान्यताएं 
Next articlesocial media ban for child: यहां 14 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, नए कानून को मिली मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here