बिलासपुर (fourthline)। कवर्धा जिले के लोहारीडीह में युवक की हत्या को आत्महत्या बताना राजनीतिक साजिश है। हत्या की इस घटना के लिए गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए ।आम आदमी पार्टी की जांच समिति ने लोहारीडीह से लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बात की और इसे राजनीतिक साजिश बताया।
Kavrdha violence: प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह चावला और पार्टी की जाच समिति के अध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने बताया सरपंच रघुनाथ साहू के घर जाने के बाद ,उनकी भांजी रुक्मणी ने बताया कि उनका घर भी जलाने का प्रयास किया गया था। घर में खड़ी दो गाड़ियों को भीड़ ने जलाया है, जिन्हें पुलिस ले गई है। वही ग्रामीणों ने जांच दल को यह बताया कि रघुनाथ और शिवप्रसाद के बीच विवाद एक अरसे से था। रघुनाथ का सामाजिक बहिष्कार भी किया गया था, जिसे रकम अदा करने के बाद खत्म कर दिया गया था।
Kavrdha violence: जांच टीम को शिव प्रसाद का घर बंद मिला, लेकिन उसके चाचा ने बताया कि गांव वालों की 72 एकड़ जमीन पर रघुनाथ ने कब्जा कर लिया था, जिसके कारण विवाद बढ़ते जा रहा था । जिस दिन गांव वालों को शिवप्रसाद का शव मिला, जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया और पुलिस वालों को भी पर्याप्त समय नहीं दिया गया। उसके महिला रिश्तेदारों से भी मारपीट की गई। वही प्रशांत के घर में उसकी बहू ने बताया कि पुलिस उन लोगों को मारते हुए थाने ले गई थी ।
Kavrdha violence: जांच दल को यह भी पता लगा कि पूर्व में कई बार प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और लगातार मामले को दबाने की कोशिश की गई। इस प्रकरण में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जांच करने की जरूरत है। ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग उस दिन गांव में नहीं थे, उनके वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मांग की है कि तीनों परिवार के लोगों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।