सात दिवसीय शिविर खुशी हर पल प्रारंभ
बिलासपुर । खुशियों का पासवर्ड विषय पर उद्बोधन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी शिवानी दीदी ने कहा कि जिन खुशियों की तलाश मे हम बाहर भटकते हैं , दरअसल वह आत्मा के निजी संस्कार है। हम अपने मूल स्वरूप आत्मा को देह समझने से तेरे- मेरे के फेर मे दूसरों को दुख का कारण समझ लेते है। सदा खुश रहने का मंत्र है मुझे क्या सोचना है ,यह मुझ पर निर्भर करता है। संकल्प से सृष्टि बनती है। अगर हमारे द्वारा सबके लिए दुआएं ही निकले तो इस कलयुग को सतयुग बनते देर नही लगेगी । दोषारोपण, निंदा के चलते घोर कलयुग बन ही गया है।
शिवानी दीदी ने कहा कि जब अगली बार आऊं तो यह हाल खाली मिलना चाहिए क्योंकि आज जो खुशियों का पासवर्ड मिला उसके बाद दुख का संस्कार खत्म हो जाना चाहिए। शिवानी दीदी ने कहा कि अगर खुशी का अनुभव गहराई से करना चाहते हैं तो कल से टिकरापारा, राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्रो सहित निकट के किसी भी सेवाकेन्द्र मे जाकर सात दिवस सुबह या शाम एक घंटा समय निकालकर खुशी हर पल शिविर का लाभ जरूर लें।

इससे पूर्व मंच संचालन करते मंजू दीदी ने सभा को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। शिवानी दीदी के साथ रायपुर से जोन प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी इंदौर, वरिष्ठ शिक्षिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी भिलाई साथ थी। मुख्य द्वार पर शिवानी दीदी का स्वागत कोरबा प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूकमणी दीदी एवं शुभम विहार सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने किया । मंच पर शिवानी दीदी का स्वागत पुलिस अधीक्षक संतोष सिह, विधायक शैलेष पांडे, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति ए डी एन वाजपेयी , एस ई सी एल के मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, रेलवे के डीआरएम प्रवीण पांडे, डीआईजी भवानीशंकर नाथ, अजय श्रीवास्तव, पातंजलि योग के राज्य प्रभारी जया मिश्रा , आर्ट आफ लिविंग के प्रीतपाल सिह, किरणपाल चावला, गायत्री परिवार के बहन नन्दिनी पाटनवार छत्तीसगढ़ योग आयोग के रवीन्द्र सिह, प्रयास एड के विनोद पांडे एवं ममता पांडे, राष्ट्रीय सेवक संघ से डा. विनोद तिवारी , राधास्वामी सत्संग व्यास एवं सिंधी समाज से सतीश लालचंदानी एवं प्रेस क्लब बिलासपुर, अन्य अति विशिष्ट लोगों द्वारा किया गया ।

टिकरापारा एवं राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र की ओर से ममता सगदेव बहन, संदीप भाई, गिरीश भाई, मुकेश भाई प्रकाश भाई ,भूषण भाई द्वारा शिवानी दीदी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिह को निजात अभियान की सफलता के लिए शिवानी दीदी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कोरबा ग्रुप से राजेंद्र जायसवाल, भगवती अग्रवाल , बहन ममता गुप्ता ब्रह्माकुमारी रूखमणी दीदी द्वारा शिवानी दीदी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिविशिष्ट अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ किय गया।

इंदौर जोन प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि आज सर्व सुविधाएं होते हुए भी मनुष्य के जीवन मे खुशी नही है। शिवानी दीदी खुशियों का पासवर्ड बताने यहा आयी हैं। उपस्थित जन सैलाब का हेमा दीदी ने स्वागत किया। दुर्ग से आये ब्रह्माकुमार युगरतन ने गीतों से मंत्रमुग्ध किया। गौरी बहन की टीम ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने किया एवं शिवानी दीदी से आग्रह किया कि अगली बार पूरा दिन बिलासपुर के लिए अवश्य निकालें। इस कार्यक्रम को सुनने बिलासपुर एवं आसपास के गावों के अलावा रायगढ़, बरगढ, कोरबा, खरसिया से भी लोग पहुंचे थे।

Previous articleगृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ बनाई चुनावी रणनीति, सहारा से पैसे दिलाने सभी जिलों में खुलेंगे सहायता केंद्र
Next articleछत्तीसगढ़ कांग्रेस की 22 सदस्यीय चुनाव समिति घोषित , इन्हें मिली जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here