लंदन। Keir Starmer’s historic win: लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर शुक्रवार को बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। ब्रिटेन के आम चुनाव में उनकी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
Keir Starmer’s historic win: लेबर नेता स्टार्मर (61) अपनी पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर के साथ राजमहल पहुंचे। इससे पहले, ऋषि सुनक (44) ने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। निवर्तमान नेता ऋषि सुनक ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को इतिहास की सबसे बुरी चुनावी हार का सामना करना पड़ा है।
Keir Starmer’s historic win: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कदम रखते हुए स्टार्मर ने कहा, ‘हमारा काम अत्यावश्यक है और हम इसे आज ही शुरू कर रहे हैं। आपने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है और हम इसका उपयोग परिवर्तन लाने तथा अपने देश को एकजुट करने के लिए करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक सेवा एक विशेषाधिकार है; चाहे आपने लेबर पार्टी को वोट दिया हो या नहीं, मेरी सरकार आपकी सेवा करेगी।’