बिलासपुर ( Fourthline) । आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन अब 5 मार्च को रायपुर में होगा इसमें राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे।
आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि जिस तरह दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने वादे पूरे किए हैं अब छत्तीसगढ़ में भी प्रयास करेगी।
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लिए रणनीति तैयार की जाएगी आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति और अकूत भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता दरबार में आएगी। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी विफल हो गई है भ्रष्टाचार बढ़ रहा है गौठान के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगा दिखाई देता है ना गाय नजर आती है ना पैरावट।दिल्ली का केजरीवाल मॉडल बहुत सफल हो रहा है यही कारण है कि गुजरात में भी 4000000 लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया ।अब छत्तीसगढ़ की बारी है उन्होंने कहा नियत साफ होना चाहिए अब छत्तीसगढ़ के लोग कांग्रेस और भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे का आशीर्वाद पार्टी पर बना हुआ है और बहुत से लोग जो अलग हुए हैं उन्हें राजनीति रास नहीं आ रही थी इसलिए उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। छत्तीसगढ़ का चुनाव हम पूरी नीयत से लड़ेंगे हमारी प्राथमिकता किसान होगा किसान के बच्चों को रोजगार मूलक शिक्षा और सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य हमारी प्राथमिकता होगी छत्तीसगढ़ की जनता ने अगर आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो हम दिखा देंगे कि एक मुख्यमंत्री किस तरह काम करता है पंजाब में नवनिर्मित भगवंत मान की आप सरकार ने छोटे से कार्यकाल में ही प्रदेश वासियों से किए गए बिजली पानी स्वास्थ्य और शिक्षा के सारे वादे पूरे कर दिए हैं। संगठन विस्तार के लिए आम आदमी पार्टी लगातार कदम उठा रही है विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर 455 ब्लॉक अध्यक्ष भी नियुक्त किए जा चुके हैं अब हर जिले में संगठन बन रहा है।