नई दिल्ली। राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर दिल्लीवासियों की आजादी छीनने का आरोप लगाया और कहा कि यह दिल्ली के लिए “काला दिन” है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सेवाओं पर लेफ्टिनेंट सरकार (एलजी) को नियंत्रण देने के लिए लाए गए अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक पर बोलते हुए कहा कि यह दिल्ली के मतदाताओं की मतदान शक्ति को खत्म कर देगा क्योंकि आखिरी अधिकार पीएम मोदी और एलजी के पास होगा। सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली पर नियंत्रण पाने के लिए पिछले दरवाजे से डकैती की है क्योंकि भाजपा दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकी है। पिछले दरवाजे से भाजपा ने दिल्ली पर नियंत्रण किया’ केजरीवाल ने कहा कि आप ने दिल्ली में पिछले चार चुनावों में बीजेपी को हराया है।

बीजेपी पिछले 25 सालों से दिल्ली में सरकार नहीं बना पाई है। आप को हराना संभव नहीं है। इसलिए, उन्होंने सोचा कि पिछले दरवाजे से उन्होंने दिल्ली पर नियंत्रण किया जाए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के नागरिकों ने भाजपा को 2015 में सिर्फ 3 सीटें और 2020 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटें देकर स्पष्ट रूप से बता दिया था कि वह दिल्ली के कामकाज में हस्तक्षेप न करे। उन्होंने कहा, हालांकि, पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों की बात नहीं सुनी। अहंकार का स्तर इतना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की भी बात सुनने से इनकार कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के बेटा हैं और पीएम मोदी नेता (राजनेता) बनना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। प्रधानमंत्री जी, ये काला क़ानून जनतंत्र के ख़िलाफ़ है, जनतंत्र को कमज़ोर करता है।

Previous articleओपी जिंदल की 93वीं जयंती जिन्दल ग्रुप की देशभर की इकाइयों में धूमधाम से मनाई गई
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र, छात्रों को करें 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here