बाल क्रीड़ा उत्सव का समापन , बच्चों ने
खेलों में दिखाया जौहर

बिलासपुर । केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल खेलकूद उत्सव 2023 का आयोजन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक अत्यंत विशिष्ट आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशों के अनुरूप खेलकूद महोत्सव मे बालक- बालिकाओं की बराबर सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बाह्य (आउटडोर) एवं अन्तः (इनडोर) खेल विधाओं का सम्यक् संचालन हुआ।
तीन दिवसीय इस क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। क्रीड़ा शिक्षक संतोष कुमार लाल ने इस त्रिदिवसीय खेल उत्सव के लक्ष्य, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली की संक्षिप्त जानकारी दी।
प्रथम दिवस पर कक्षा छठवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य 100 मीटर दौड़ बालक/बालिका , 400 बाधा दौड़ बालक/बालिका,ऊँची कूद बालक/बालिका आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें चारों सदनों – धरा, नभ, जलवायु एवं अग्नि सदन के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं खेल कौशल का परिचय दिया। द्वितीय दिवस 26 अप्रैल को खो-खो प्रतियोगिता बालक/बालिका वर्ग, कबड्डी बालक/बालिका, शतरंज बालक/बालिका आयोजित की गई। तृतीय दिवस पर दिनांक 27 अप्रैल को बालक बालिका दोनों वर्गों के लिए लूडो, कैरम बोर्ड, रस्साकशी प्रतियोगिता का स्तारानुकूल आयोजन किया गया ! समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा पूरी क्रीड़ा गतिविधियों में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
खेल उत्सव के समापन समारोह में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। यहाँ अध्ययन-अध्यापन के साथ साथ खेलकूद एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को भी समान रूप से महत्व दिया जाता है। खेलकूद की गतिविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
क्रीड़ा शिक्षक संतोष कुमार लाल ने बताया कि इस क्रीड़ा उत्सव में विद्यालय के 500 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। उन्होने इस क्रीड़ा उत्सव के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु सबके प्रति आभार व्यक्त किया एवं सबको शुभकामनाएं प्रेषित की। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्धक एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous articleसोनिया को विषकन्या कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता एफआईआर कराएंगे
Next articleCG BREAKING: टीआई गिरफ्तार , महिला की आईजी से शिकायत के बाद कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here