सूरजपुर। Khatoo shyam sankirtan mahotsav: नगर में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आयोजन को लेकर श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा रंगमंच मैदान में भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नगर पालिका के टेनसाईल डूम में बाबा श्याम का भव्य आयोजन व जागरण 2 जनवरी को होने जा रहा है। आयोजकों द्वारा बाबा के दरबार से बाबा के खजाने के रूप में श्याम भक्तों के लिए पुरस्कारों की भी योजना कूपन के माध्यम से चलाई गई है।
Khatoo shyam sankirtan mahotsav: समिति द्वारा भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ श्याम रस की अलख जगाने के लिए श्याम जगत के भजन प्रवाहकों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य आयेाजन में श्री श्याम गुणगान में सौरभ शर्मा कलकत्ता, नर्मता कारवां मुम्बई व राधिका शर्मा राजनांदगांव से विशेष रूप से बाबा श्याम की अलख जगाएंगे। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के प्रथम संस्करण में रंगमंच मैदान में नगर पालिका के टेनसाईल डोम के नीचे विशेष रूप से बाबा का खजाना के रूप में भी एक ड्रा का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही बाबा का अलौकिक श्रृगांर, इत्र वर्षा व श्याम रसोई के साथ बाबा के महोत्सव को लेकर अभी से ही वातावरण धार्मिक हो गया है।
Khatoo shyam sankirtan mahotsav: आयोजन के दिन पूरा नगर बाबा श्याम की भक्ति से सराबोर रहेगा। बाबा के दरबार को विशेष रूप से फूलों से सजाने के लिए दरबार सेवकों को आमंत्रित किया गया है, जो बाबा का आकर्षक दरबार सजाएंगे। इस आयोजन की तैयारियां एक महीने से चल रही हैं । आयोजन को सफल बनाने में पप्पल अग्रवाल, दिनेश बंसल, नितेश गोयल, दीपक गोयल, रोहित गर्ग, राकेश बंसल, मनीष अग्रवाल, अमित रोहिल्ला, रूपेश मित्तल, रवि अग्रवाल, प्रियांशु जैन, राहुल केजरीवाल, सचिन अग्रवाल, राहुल पाण्डेय, विक्की, आकाश, ऋषभ, सुमित रोहिल्ला व आशीष, यष अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल आयोजन तैयारियों में जुटे हुए हैं।