रायपुर । कांग्रेस कल 10 नवंबर से किसान जोड़ो सम्मान यात्रा निकालने जा रही है। भारत जोड़ो का संदेश लेकर 36 रथों से गांव-गांव जाने की तैयारी है । दिसम्बर तक 2500 किमी की यात्रा की रूपरेखा बनाई गई है। यह यात्रा छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के बैनर तले होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए 36 वाहनों को रथ का रूप दिया गया है। दिसम्बर तक सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के 2500 किमी का सफर तय करने योजना है।

किसान कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के प्रत्येक शहर और गांवों के बूथों में 36 किसान रथ के माध्यम से राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंचाया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार की 36 जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की भी पूरी तैयारी है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार हैं। किसान सम्मान यात्रा का समापन दिसंबर में होगा, जिसमें किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा शामिल होंगे।

Previous articleलारा परियोजना में एनटीपीसी का स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया , परियोजना प्रमुख कौशिक ने ध्वज फहराया
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here