आरोपियों में चार SECL के अधिकारी-कर्मचारी 

नरेंद्र कुमार रात्रे, कोरबा। KORBA CRIME:  कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर अपने आपको टीआई व पुलिस बताकर ट्रकों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें चार एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी हैं। 

KORBA CRIME: पुलिस के मुताबिक  ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी पिता शेखवत अंसारी उम्र 44 वर्ष निवासी गढ़वा झारखंड ने कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की थी कि ट्रक क्रमांक CG12 BJ 6068 में रायपुर से चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। रात्रि लगभग 3:15 ढेलवाडीह बायपास पहुंचा तो एक बोलेरो  क्रमांक CG12 BG 9852 सायरन बजाते हुए वहां पहुंची। बोलेरो से 5 लोग उतरे और अपने आपको टीआई व पुलिस बताते हुए डराने धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर व बिल्टी मांगने लगे। गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद वो मुझे जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने लगे। गाड़ी के कागजात सही नही कहते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगे और पैसे नही देने पर जेल भेजने की बात कहने लगे। उससे 2000 नगद और मोबाइल  छीन लिए। सभी एक दूसरे को साहब कहकर बुला रहे थे। हार्दिक अंसारी ने बताया कि वे लोग सड़क पर जा रहे सभी भारी वाहनों से इसी तरह लूटपाट कर रहे थे।

KORBA CRIME: इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने पकड़े गए पांचों आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 126 (2), 119 (2), 310 (2) के तहत  न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों में चार  SECL के अधिकारी -कर्मचारी हैं।

आरोपियों के नाम

1. मुकेश केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी उम्र 36 वर्ष निवासी केरा रोड थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

2. अभिषेक मीणा पिता रामप्रसाद मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी आदर्श नगर जयपुर, थाना सांगानेर जिला जयपुर राजस्थान

3.विकास मीणा पिता स्वर्गीय सतीश मीणा उम्र 28 वर्ष, निवासी सनसिटी सीकर, जयपुर राजस्थान

4. दिलीप कुमार यादव पिता परदेशीराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी सिंघाली बस्ती, थाना बांकीमोंगरा कोरबा

5. हरप्रसाद पटेल पिता स्वर्गीय संतोष पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बलगी थाना बांकीमोंगरा कोरबा

Previous articleZone level badminton competition: परिक्षेत्र स्तरीय बेडमिंटन स्पर्धा में ईवीपीजी कालेज की महिला टीम विजेता 
Next articleIntegrated Command and Control Center inaugurated: कैमरे की निगरानी में अब पूरा कोरबा, 336 सीसीटीवी कैमरे से नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here