धार्मिक भावना भड़काने का है गंभीर मामला
मुंगेली। ग्राम निरजाम के गोकुल साहू नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर नवरात्रि पर देवी दुर्गा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी गोकुल साहू को आधी रात धर दबोचा। कोतवाली पुलिस एफआईआर के बाद जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।
बता दें सोशल मीडिया को हथियार बनाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा कर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले शख्स पुलिस की पकड़ से बाहर होने की खबर amrittimes.com ने रात में ही प्रमुखता से लगाई थी जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ही संज्ञान में ले सिरफिरे आरोपी गोकुल साहू को घर से हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के के लिए गोकुल साहू नाम के सख्स ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसे लेकर लोगों में भयंकर आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।
देवी के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग
गोकुल साहू नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर नवरात्रा पर देवी दुर्गा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट जारी की है। इस पोस्ट से हिंदू लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।