• अजय गुप्ता
सूरजपुर। Kudargarh Dham: चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मां कुदरगढ़ी के दरबार में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान कुदरगढ़ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने नौ सौ सीढ़ियां चढ़कर माता के दरबार में हाजिरी दी और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।
Kudargarh Dham: कुदरगढ़ धाम चैत्र नवरात्र पर विशेष रूप से भक्तों के आस्था का केंद्र बन जाता है। यहां छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तजन पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ माता के दरबार में मनोकामना पूरी होने की आस लिए पहुंचते हैं।

Kudargarh Dham: नवरात्रि में तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का भी भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से आए ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दीं। गीत-संगीत और श्रद्धा भाव जगाने वाला यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीगण, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया। इस बार बीते वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक रही, जिससे यह आयोजन और भी विशाल और महत्वपूर्ण बन गया।

Kudargarh Dham: इतनी भारी भीड़ के बावजूद, जिला प्रशासन की सुव्यवस्थित तैयारियों ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निश्चित ही इतनी बड़े आयोजन में कुछ सामान्य चुनौतियां स्वाभाविक होती हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तत्परता से हर स्थिति को संभाला।पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई। सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। हर संवेदनशील स्थल पर पुलिस जवानों की तैनाती और सतत निगरानी से श्रद्धालुओं ने खुद को सुरक्षित महसूस किया।

Kudargarh Dham: इस सफल आयोजन का श्रेय नवरात्र मेले के संचालन में दिन-रात जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को जाता है। एसडीएम सागर सिंह, जनपद सीईओ नृपेन्द्र सिंह और तहसीलदार सुरेश राय की कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और नेतृत्व की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। इन अधिकारियों ने नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के कुशल निर्देशन में पूरे आयोजन की व्यवस्था को बेहतर ढंग से अंजाम दिया। श्रीमती नंदिनी ने व्यक्तिगत रूप से पूरे आयोजन की निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध हो।इस पूरे आयोजन को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में कलेक्टर एस.जयवर्धन का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व अत्यंत सराहनीय रहा। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा-निर्देशन में पुलिस बल ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को प्रभावशाली तरीके से संभाला।
Kudargarh Dham: दूसरी ओर कुदरगढ़ लोक न्यास समिति के सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और प्रशासन के साथ उत्कृष्ट समन्वय स्थापित किया,जिसकी बदौलत यह आयोजन न सिर्फ सफल रहा, बल्कि एक यादगार और भव्य रूप में संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने इस भक्तिमय और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इतनी विशाल श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद प्रशासनिक प्रबंधन बेहद प्रभावशाली रहा।

