सूरजपुर। Kudargarh Mahotsav:  चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कुदरगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन 2 से 4 अप्रैल तक किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी, जो श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।


Kudargarh Mahotsav:  2 अप्रैल को बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका पलक मुच्छल अपने संगीतकार भाई पलाश मुच्छल के साथ सुरों का जादू बिखेरेंगी। छत्तीसगढ़ की लोकगायिका आरू साहू छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति देंगी। वहीं पं. लल्लू राजा पारंपरिक सरगुजिहा लोक संगीत से कार्यक्रम को भक्ति और लोकसंस्कृति के रंग में रंगेंगे। 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुज शर्मा अपनी सुरीली आवाज में छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे। बी जी एम बैंड अपनी शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस देगा, जबकि कथक नृत्यांगना आनंदिता तिवारी अपनी मनमोहक नृत्य कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।


Kudargarh Mahotsav:  विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ रमेश कुमार गुप्ता संगवारी मया लोक कलामंच और किरण कुशवाहा अनमोल किरण लोक कलामंच अपनी प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक संध्या को सुरों से सजाएंगे। 4 अप्रैल को सारेगामा लिटिल चैंप्स और राइजिंग स्टार-2 के विजेता हेमंत बृजवासी  भक्तिरस बरसाएंगे। सूरजपुर भटगांव की स्तुति जायसवाल अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोहेंगी। वहीं सुनील मानिकपुरी की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ पुनित टीम द्वारा शिव तांडव नृत्य व भव्य झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।

Kudargarh Mahotsav:  महोत्सव की शुरुआत 2 अप्रैल को मां बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होगी। जिला प्रशासन और कुदरगढ़ न्यास समिति ने सभी श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों से इस भव्य आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की है।

Previous articleKharora robbery case: एसपी का क्लर्क निकला डकैती का सरगना, 6 लाख की लूट में 14 आरोपी हिरासत में
Next articleFilm director Arrest in rape case : महाकुंभ की वायरल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर पर रेप का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here