बलौदाबाजार। Large quantity of illicit liquor seized: जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी  सफलता  हासिल की है।  एक सुनसान मकान में छापेमारी कर 500 पेटी से अधिक अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। शराब तस्करों की दशहरा के बाद यह शराब खपाने की योजना थी।

Large quantity of illicit liquor seized: पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार, हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगनी में पुलिस टीम ने छापेमारी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। फिलहाल, 500 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की गई है, और गिनती जारी रहने के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है।

Large quantity of illicit liquor seized: पुलिस के मुताबिक, जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। यह मात्रा पूरी जांच और कार्रवाई के बाद बढ़ सकती है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। यह छापेमारी पुलिस की नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है और यह अवैध शराब के व्यापार पर बड़ा प्रहार है।

Previous article4th tiger reserves in cg: गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित, देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा
Next articleAnimal fat in ghee: मप्र की डेयरी की घी में भी पशु चर्बी, FSSAI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here