रायपुर। Lathi maaro statement:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाठी मारने वाला बयान देकर  छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बुरे फंसे गए  हैं। चुनाव आयोग ने इस बयान के लिए उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है।

Lathi maaro statement:  इस आदेश  के बाद अब पुलिस एफआईआर का रास्ता खंगाल रही है कि किन धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में इस मामले को उठाया था । भारत निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीरता से लिया और शुक्रवार को एफआईआर का आदेश दे दिया।  

Lathi maaro statement:  चरणदांस महंत ने 3 अप्रैल को भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान नरेंद्र मोदी को लाठी मारने की बात कही थी। जब इस बात पर मामला बढ़ा तो उन्होंने छत्तीसगढ़ी न समझने वाले लोगों को लेकर बयान जारी किया और कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी नहीं समझते, वे लोग मेरी बात का बतंगड़ बना रहे हैं।

Previous articlefake ghee factory: नकली घी की फैक्ट्री में छापा, 4500 किलो नकली घी बरामद, नवरात्रि में खपाने की थी योजना
Next articleLathi maaro statement: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर पीएम मोदी को जान की धमकी देने का मामला दर्ज, राजनांदगांव के तहसीलदार ने कराई एफआईआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here