भिलाई । lathicharge on congressmen: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी  कार्यकर्ताओं की पुलिस से  झड़प हो गई। भीड़ तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कांग्रेसी थाने का घेराव करने पहुंचे थे। कांग्रेसियों का आरोप था कि दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई थी। 

lathicharge on congressmen: प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसियों ने झुकने से इनकार कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। झड़प में जामुल थाना प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।

lathicharge on congressmen: कांग्रेसियों का यह भी आरोप था कि पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी को रोकने की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, जिससे उनका रोष और भी बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है, और इसे लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

Previous articleRtd. Justice uboweja: रिटायर्ड जस्टिस उबोवेजा ने ली प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ
Next articleCG Police posting : 24 ट्रेनी डीएसपी को मिली पोस्टिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here