तखतपुर। नगर पालिका परिषद में अपनी मांगों को लेकर

प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष ने कार्यालय परिसर तथा अधिकारी तथा अध्यक्ष के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपने समस्त स्टाफ के साथ थाने में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेस के पार्षदों ने भी थाने में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दबाव बनाया।

भाजपा पार्षद और नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन द्वारा विगत कई दिनों से तखतपुर नगर पालिका में कथित तौर पर व्याप्त अनियमितता के खिलाफ लगातार शिकायत एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने नगर की समस्यायों के समाधान के लिए ज्ञापन भी दिया था। नगर पालिका अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिए जाने से आक्रोशित ईश्वर देवांगन आज नगर पालिका कार्यालय में सीएमओ ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीएमओ आफिस व अध्यक्ष के कक्ष और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। नगर पालिका अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के इस कृत्य निंदनीय करार दिया है।

Previous articleहवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का कैंडल मार्च, सभी सहयोगी संगठनों और व्यक्तियों से शामिल होने की अपील
Next articleबालको के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी, तीन दिनों बाद त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति, शांतिनगरवासियों का होगा पुनर्वास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here