बिलासपुर । सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन द्वारा संचालित *लेट्ज प्ले स्कूल ऑफ अनस्कूलिंग* तिफरा बिलासपुर में आज सीड बॉल बनाओ अभियान रखा गया। इस अवसर पर बच्चों ने मिट्टी की सैकड़ों छोटी-छोटी गोलियों में विभिन्न वृक्षों के बीज रखे। बीजों में प्रमुख रूप से हर्रा, बहेरा, आंवला, चार, महुआ , अर्जुन जामुन , गंगा इमली, बोहार भाजी, इमली बिही इत्यादि थे। हमारी अरपा नदी के पुनर्जीवन के लिए उसके तटों में हरियाली बढ़ाने हेतु इस वर्षा ऋतु में बच्चे इन सीड बॉल को नदी के दोनों किनारों पर दूर दूर तक बिखेरेंगे, जिससे ये आने वाले समय में वृक्ष बनकर किनारों की मिट्टी को कटने से बचाएंगे और वर्षा जल को जमीन के भीतर जाने में सहयोगी होंगे। यह सिध्द हो चुका है कि सीड बॉल के रूप में बीजों को लगाने से उनके वृक्ष बनने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है। इस कार्यक्रम में बच्चों को बहुत आनंद आया, खेल ही खेल में उन्होंने प्रकृति संरक्षण की दिशा में बड़ा काम किया और अपने भावी जीवन के लिए प्रेरणादायक शिक्षा प्राप्त की। सीड बॉल बनाओ अभियान में बच्चों में प्राची यादव, हितिक्षा अग्रिमा तिवारी, भार्गवी, अराध्या, शुभी, आर्यन मनीष, रजनीश, दिपेश, चंद्रप्रकाश, निखिल इत्यादि थे। कार्यक्रम का संचालन सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन के कार्यकर्ता विवेक मिश्र व हेमंत दुबे द्वारा किया गया।

Previous articleCG News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 30 को बिलासपुर में, जनसभा की तैयारी में जुटी बीजेपी
Next articleरमेश पासवान ने अपनी लेखनी से कभी समझौता नहीं किया-श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here