डाबलरामपुर। Life-threatening anemia: जिले के रामचंद्रपुर इलाके के गांवों में पिछले 10 दिनों में पंडो जनजाति के 5 लोगों की एनीमिया से मौत हो गई है।  मृतकों  में तालकेश्वरपुर निवासी किसमतिया पण्डो (32 वर्ष), धौनी निवासी कलापति पण्डो (38 वर्ष), पीपरपान निवासी फूलकुंवर पण्डो (55 वर्ष), टाटीआगर निवासी रामबसावन पण्डो (50 वर्ष) और ओरंगा निवासी सुरेंद्र पण्डो (23 वर्ष) शामिल बताए गए हैं। 

Life-threatening anemia: सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष उदय पण्डो ने सरगुजा संभागायुक्त को पत्र लिखकर बताया कि रामचंद्रपुर ब्लॉक में 12 दिनों में पंडो जनजाति के 5 सदस्यों की मौत हुई है। उन्होंने इस विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए संचालित योजनाओं को कागजों रूप में संचालित करने का गंभीर आरोप भी लगाया है और कहा है कि  खून की कमी, बुखार, टीबी और असुरक्षित प्रसव से मर रहे हैं।

Life-threatening anemia: जिले कलेक्टर रिमिजियुस एक्का का कहना है कि पत्र प्राप्त हुआ है और संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे वर्ष कैंप और जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। मौत के कारणों की जांच की जा रही है और कैजुअल्टी से संबंधित जानकारी भी मंगाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleKavrdha violence: कवर्धा जेल में बंद लोगों से मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा- निर्दोषों को रिहा करे सरकार
Next articleGang of thief women: घूम-घूमकर पैसे मांगने वाली महिलाओं ने की गले से सोने की चेन पार, दुकानदार को हवा नहीं लगी, 4 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here